Never Stop Dreaming
Overview
We should always give our best to make our dreams real and in turn we will live a life that we won’t regret. So never stop dreaming until you are breathing. Never stop fighting and living for your dream.
Why are dreams an important part of our life? The answer is simple - dreams provide nourishment for the soul, just as the meal does for the body. In other words, we need a constant source of inspiration to live a fulfilling life. And aspirations and dreams provide that push and spark to keep us motivated. I think we should always give our best to make our dreams real and in turn we will live a life that we won’t regret. So never stop dreaming until you are breathing. Never stop fighting and living for your dream.
As someone had truly said
Following your dream is a hard path but it’s the only path.
Keeping this in mind, I have written some lines in Hindi about dreams - what are they like and why shouldn’t we put our dreams behind.
सपने देखना कभी मत छोड़ना
बेरंग से जीवन में हज़ारों रंग भरते हैं सपने,
जीवन के सफ़र को और सुंदर बनाते हैं सपने।
अपने सपनों से किया वादा कभी मत तोड़ना,
चाहे कुछ भी हो तुम सपने देखना कभी मत छोड़ना।
बादलों से घिरे आकाश में इंद्रधनुष से हैं सपने,
सूरज की गर्मी से तपती धरती पर बारिश से हैं सपने।
थक कर भी इन्हें पूरा करने का साहस जोड़ना,
चाहे कुछ भी हो तुम सपने देखना कभी मत छोड़ना।
आकाश में उड़ते पंक्षियों के झुंड से हैं सपने,
वादियों में चारों तरफ़ फैली धुंध से हैं सपने।
पूरा करने चले इन्हें जिस राह पर वहाँ से ना मुड़ना,
चाहे कुछ भी हो तुम सपने देखना कभी मत छोड़ना।
प्रकृति के स्वरचित सुंदर नज़ारों से हैं सपने,
आसमान में दिखने वाले अनगिनत सितारों से हैं सपने।
कुछ पूरे होंगे और कुछ टूटेंगे लेकिन तुम उम्मीद ना छोड़ना,
चाहे कुछ भी हो तुम सपने देखना कभी मत छोड़ना।
बेमतलब और दिशाहीन जीवन की पतवार हैं सपने,
हौसला हो मज़बूत तो हर दरिया पार करने को तैयार हैं सपने।
ये सपने ही तो हैं जो सिखाते हैं मुसीबतों से लड़ना,
चाहे कुछ भी हो तुम सपने देखना कभी मत छोड़ना।
उम्र कुछ भी हो, हर दिल और आँख देखती हैं सपने,
खुली आँखों से देखो या बंद, बड़े कीमती हैं सपने।
आयें कितने ही तूफ़ान इन्हें पूरा करने में कोई कसर मत छोड़ना,
चाहे कुछ भी हो तुम सपने देखना कभी मत छोड़ना।